"इस आलेख को पढने के बाद आप ही बताये की प्रधानमंत्री जी को ख़त लिखना चाहिए या नहीं ? चित्र में दिखाई दे रहा है बिलकुल वैसी हालत है देश की, अब सोचने का वक़्त आ गया है की जिस देश का "चलन " आम आदमी जैसा फटे हाल हो क्या वो देश भला कभी महासत्ता बन सकता है ? अगर नहीं तो भला क्यों दिखा रहे है हमारे नेतागन हमें वो झूठे सपने ? "
" आमआदमी के इस चलन को भी " भ्रस्टाचार" के

" देश का सबसे बेहतरीन अर्थशास्त्री जब प्रधान मंत्री बनता है तो भला देश के चलन का यूंह फटे हाल होना शोभा नहीं देता है क्या प्रधान मंत्री के पास वक्त नहीं है ? "

" आज ये ५ का नोट जो आम आदमी का है वो चीख कर कहे रहा है की क्या करू दोस्तों तुम्हारे नेता के पास मेरी फटी किस्मत की और देखने का समय भी नहीं है .... तो क्या इस मद्दे को ख़त के रूप में प्रधानमंत्री तक पहुँचाया जाये या नहीं ..क्यों ये भी तो एक समश्या ही है | "
" आपके सुजाव हमें दे ..हम वादा करते है की ये मुद्दा हम प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे ही ..सिर्फ आप सच्चे दिल से एक नजर कीजिये इस फटी हुई ५ की नोट की तरफ और दीजिये अपनी बेबाक राय ...आओ बनाये एक नया भारत और सिर्फ भ्रष्टाचार में मस्त नेता को बताये देश का असली हाल ...याद रहे ये काम अकेले से नहीं होता है ये मै भी जनता हु और आप भी जानते है ...तो मिलकर करेने में भला क्या हर्ज है | "
" आपके सुजावो को पढने के बाद आपके सुजाव में से कुछ मुद्दे उठाकर ख़त लिखा जायेगा ..और लिखे हुवे ख़त को यहाँ पर पोस्ट भी किया जायेगा ...तो बनिए निडर और दीजिये अपनी बेबाक राय ..ये आम आदमी का सवाल है कहेकर ....|"
जय हिंद ...जय हिंद ...जय हिंद
वन्दे मातरम ...वन्दे मातरम
:::
::
अगला मुद्दा जल्द ही आपके सामने रखा जायेगा और वो है "आर टी आई "कानून की कमियाँ "
:::
::
:
Categories:
आओ ख़त लिखे
,
आमआदमी
,
कांग्रेस
,
ब्लॉग
,
भ्रष्टाचार
,
समश्या
,
हिंदी ब्लॉग
0 comments:
Post a Comment